कोर्ट से स्थगनादेश जारी होने के बाद लौटी पुलिस
हुगली. चंदननगर स्टेशन परिसर से हॉकरों को हटाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार सुबह अभियान चलाया गया, लेकिन हॉकरों के कड़े विरोध और राजनीतिक दलों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बैरंग लौट जाना पड़ा. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के स्थगनादेश के बाद कार्यवाही को फिलहाल स्थगित करना पड़ा. गौरतलब है कि चार अक्तूबर को रेलवे ने चंदननगर स्टेशन के आसपास के हॉकर्स को 18 अक्तूबर तक रेलवे की जमीन को खाली करने का नोटिस जारी किया था. शुक्रवार सुबह रेलवे पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो हॉकर्स और उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान उनके प्रदर्शन में माकपा और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है