कल्याणी में लॉरी की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत

मंगलवार सुबह को बाजार से अपनी स्कूटी से घर जाते समय लॉरी की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 1:15 AM

कल्याणी. मंगलवार सुबह को बाजार से अपनी स्कूटी से घर जाते समय लॉरी की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. घटना नदिया के कल्याणी के रेलवे गेट संख्या 42 के पास बियर फैक्टरी के मोड़ पर हुई. मृतक का नाम देव रंजन बरई (55) है. वह कल्याणी ब्लॉक के सगुना ग्राम पंचायत के विजयनगर इलाके के रहने वाले थे तथा रेलवे की सियालदह शाखा में गार्ड के पद पर कार्यरत थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक देव रंजन मंगलवार को कल्याणी ए-2 मार्केट से खरीदारी कर स्कूटी से अपने घर विजयनगर लौट रहे थे. जैसे ही कल्याणी रेलगेट नंबर 42 के पास बियर फैक्टरी मोड़ पर पहुंचे, पीछे से आ रही एक लॉरी ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में देव रंजन की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद लॉरी चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कल्याणी थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने देव रंजन को कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंगलवार दोपहर को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस लॉरी चालक की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version