पिछले वित्त वर्ष में 68,740.49 करोड़ था राजस्व
कोलकाता. रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 में 31 अगस्त तक की रिकॉर्ड 653.22 मिलियन टन माल ढुलाई की, जो पिछले साल 634.68 मिलियन टन था. वर्तमान वित्त वर्ष में 31 अगस्त तक रेलवे ने माल ढुलाई से कुल 71,854.08 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है.
पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में रेलवे को 68,740.49 करोड़ रुपये की आय हुई थी. इस साल के अगस्त महीने में रेलवे द्वारा कुल फ्रेट लोडिंग 126.97 मिलियन टन था. अगस्त महीने में माल ढुलाई से कुल 13,354.31 रुपये की आय अर्जित की गयी. वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 1,591 मिलियन टन माल लोडिंग कर 1,68,276 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया था.
रेलवे ने 2014 से 2024 तक 10 वर्षों में 12,661 मिलियन टन माल लदान किया है. जबकि पिछले 10 वर्षों 2004 से 2014 के बीच केवल रेलवे में 8,473 मिलियन टन माल लादा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है