जगद्धात्री पूजा के लिए ईएमयू स्पेशल चलायेगा रेलवे

चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भारी भीड़ को देखते हुए हावड़ा और बंडेल के बीच पांच जोड़ी तथा हावड़ा और बर्दवान के बीच एक जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 1:04 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भारी भीड़ को देखते हुए हावड़ा और बंडेल के बीच पांच जोड़ी तथा हावड़ा और बर्दवान के बीच एक जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. स्पेशल ट्रेन आठ से 12 नवंबर तक चलेंगी.

हावड़ा स्टेशन से बंडेल स्टेशन के लिए चार जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें हावड़ा से शाम 5.20 बजे, शाम 7.55 बजे, रात 8.35 बजे और रात 11.30 बजे रवाना होंगी. आठ से 22 नवंबर तक, हावड़ा स्टेशन से बंडेल के लिए एक जोड़ी ईएमयू स्पेशल ट्रेन मध्य रात्रि 12:30 बजे रवाना होगी. 9 से 12 नवंबर तक तीन जोड़ी ईएमयू स्पेशल बंडेल से हावड़ा स्टेशन के लिए शाम 6.35 बजे, रात 9.20 बजे और रात 9.55 बजे रवाना होगी. 8 से 11 नवंबर तक दो जोड़ी ईएमयू स्पेशल बंडेल से हावड़ा स्टेशन के लिए रात 1.00 बजे और रात 2.00 बजे रवाना होगी. 9 से 12 नवंबर के मध्य एक अप हावड़ा-बर्दवान ईएमयू स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रात 1.15 बजे रवाना होगी. जबकि 08-09 और 11-12 नवंबर तक बर्दवान-हावड़ा ईएमयू स्पेशल रात 10.30 बजे बर्दवान स्टेशन से रवाना होगी.

इसके अलावा, 12 नवंबर को विसर्जन के दिन एक अतिरिक्त हावड़ा-बंडेल-हावड़ा ईएमयू स्पेशल ट्रेन हावड़ा से रात 2.35 बजे और बंडेल स्टेशन से तड़के 4:00 बजे रवाना होगी. हावड़ा मंडल के इसके अलावे भी कई व्यवस्था किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version