सर्कुलर रेल के यात्रियों के लिए बारिश बन रही मुसीबत

रेलवे का आरोप- पर्याप्त निकासी सुविधा नहीं होने के चलते रेलवे लाइन पर जम जाता है पानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 2:00 AM

कोलकाता. पिछले दो सप्ताह में ऐसा दो बार हुआ जब सर्कुलर रेलवे की पटरियों पर बारिश का पानी भर जाने के कारण ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर इतना पानी जम गया था कि ट्रेनों के बेपटरी होने का खतरा था. पिछले दिनों पूर्व रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बारिश में सर्कुलर रेल लाइन डूब गयी. कभी-कभी तो लाइन में डेढ़ फीट तक पानी जम जाता है, जिस कारण बार-बार ट्रेन सेवा बाधित हो रही है. आरोप है कि निकासी व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण कई दिनों तक पटरियों में पानी जमा रहता है. कोलकाता स्टेशन पर पानी निकालने के लिए कई बड़े पंप लगाये गये हैं. साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए दो अतिरिक्त पंप रिजर्ब रखे गये हैं. अधिकारियों का कहना है कि पंप चलने से कुछ समय के लिए पानी तो निकल जाता है. लेकिन स्टेशन के आसपास के इलाकों में जमा पानी स्टेशन एरिया में प्रवेश कर जाता है. सबसे खराब स्थिति विद्यानगर के पास स्थित ब्रिज संख्या 16/ए के आसपास है. यहां स्थित कॉमन लाइन- एक और दो में पानी जम जाता है. रेलवे का आरोप है कि यहां निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण स्थिति खराब होती जा रही है. इसके अलावा, जब हुगली नदी में ज्वार आता है, तब केष्टोपुर नहर का पानी रेलवे लाइन में जमा हो जाता है. यही तस्वीर दक्षिणदारी इलाके में ब्रिज नंबर 20 की है. मालीघाट इलाके में यही समस्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version