मौसम का मिजाज बदला, 48 घंटे तक हो सकती है बारिश

राज्य में मंगलवार को हुई छिटपुट बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. नदिया, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा व पुरुलिया में मंगलवार तड़के से ही बारिश हो रही है.

By Shaurya Punj | March 4, 2020 1:44 AM

कोलकाता : राज्य में मंगलवार को हुई छिटपुट बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. नदिया, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा व पुरुलिया में मंगलवार तड़के से ही बारिश हो रही है.

कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी सुबह में हल्की बारिश हुई. इसकी वजह से मौसम में हल्की ठंडक आ गयी है. हालांकि आसमान में बादल छाये हुए हैं. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आगामी 48 घंटे तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.

बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य भर में छिटपुट बारिश होती रहेगी. पश्चिमी हवाएं बंगाल में प्रवेश कर चुकी हैं, जिसके कारण इस तरह से बारिश का माहौल बना है. बताया गया कि गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण बंगाल में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. सभी जिलों में बारिश की आशंका है.

जानकारी के अनुसार कोलकाता के उल्टाडंगा में मंगलवार शाम तक 25 एमएम, पामेर बाजार में 37 एमएम, धापा में 54 एमएम, न्यू मार्केट 19 एमएम व बाइपास में 33 एमएम बारिश दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version