बुधवार तक बारिश, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रविवार को बारिश को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया. सोमवार को मध्यम से भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक बारिश का मिजाज इसी तरह बना रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 2:09 AM

संवाददाता, कोलकाता

मौसम विभाग ने रविवार को बारिश को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया. सोमवार को मध्यम से भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक बारिश का मिजाज इसी तरह बना रहेगा. दक्षिण बांग्लादेश के पास बने निम्न दबाव के कारण बारिश शुरू हुई है. सोमवार को यह चक्रवात में तब्दील होगा.

धीरे-धीरे यह राज्य के तटवर्ती अंचलों से होकर पश्चिम झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नदिया, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद व पूर्व बर्दवान में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि सात से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. मंगलवार को पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान व बीरभूम में भारी बारिश हो सकती है. बुधवार तक निम्न दबाव के कारण समुद्र में तेज लहर उठेगी. 35 से 45 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है.

राज्य के मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गयी है. दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश होगी. रविवार को कोलकाता सहित हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना सहित अन्य कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हुई. इसके फलस्वरूप कोलकाता की कई सड़कों पर पानी जम गया. पानी जमने के कारण यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version