आज से कम हो जायेगी बारिश, पर होती रहेगी

महानगर सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह से देर रात तक बारिश जारी रही. बीच-बीच में अति तेज बारिश भी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:03 AM
an image

कोलकाता. महानगर सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह से देर रात तक बारिश जारी रही. बीच-बीच में अति तेज बारिश भी हुई. बारिश के कारण कोलकाता की कई सड़कों पर पानी जम गया. डाना के कारण कोलकाता में औसत 171 मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से बारिश कम हो जायेगी, पर, ज्यादा राहत की संभावना नहीं है. दक्षिण बंगाल में अगले छह दिनों तक कमोवेश बारिश की संभावना बनी रहेगी. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में अति भारी बारिश भी देखी गयी. बारिश का सबसे ज्यादा असर पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा व हुगली में देखा गया. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर के लिए सतर्कता जारी की गयी है. इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. अगले छह दिनों तक दक्षिण बंगाल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. कालीपूजा व दिवाली के दौरान भी कहीं-कहीं बारिश होगी. इस बीच, शुक्रवार को कोलकाता, दक्षिण 24 परगना और हावड़ा में बारिश के बीच पानी में गिरने व करंट लगने से एक-एक युवकों की मौत की जानकारी मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version