West Bengal : राजभवन में पहली बार एडीसी के पद पर महिला अफसर की हुई तैनाती

West Bengal : शांति दास इससे पहले राज्य मानवाधिकार आयोग की अतिरिक्त अधीक्षक थीं. यह पहली बार है कि किसी आइपीएस अधिकारी के बजाय किसी डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी को राज्यपाल के एडीसी के पद पर तैनात किया गया है.

By Shinki Singh | August 22, 2024 2:37 PM
an image

West Bengal : पश्चिम बंगाल के आरजी कर कांड को लेकर कोलकाता पुलिस की भूमिका पर उठते सवालों के बीच राज्य पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया. वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी जावेद शमीम को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें इंटेलिजेंस डिविजन और एडीजी (सुरक्षा) के प्रभार के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक विंग का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है. अब तक इस पद पर आइपीएस आर राजशेखरन तैनात थे. राज्यपाल के एडीसी पद पर भी बदलाव किया गया है.

राज्यपाल के एडीसी पद पर भी किया गया बदलाव

गौरतलब है कि इस बार यह पद एक महिला अधिकारी संभालेंगी. अब तक आइपीएस मनीष जोशी राज्यपाल के एडीसी के पद पर तैनात थे. उनकी जगह शांति दास को कार्यभार दिया गया है. वह एक डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी हैं. शांति दास इससे पहले राज्य मानवाधिकार आयोग की अतिरिक्त अधीक्षक थीं. यह पहली बार है कि किसी आइपीएस अधिकारी के बजाय किसी डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी को राज्यपाल के एडीसी के पद पर तैनात किया गया है.

Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में भाजपा का ममता बनर्जी पर आया बड़ा बयान

जावेद शमीम को दी गयी अतिरिक्त जिम्मेदारी

मनीष को विधाननगर पुलिस आयुक्तालय के विधाननगर जोन के अतिरिक्त उपायुक्त के रूप में तैनात किया गया है.गौरतलब है कि आरजी कर कांड में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में जावेद को एडीजी कानून व्यवस्था के पद से हटा दिया गया था. उस पद पर मनोज वर्मा को लाया गया है. जावेद को खुफिया विभाग और एडीजी (सुरक्षा) पद पर तैनात किया गया था. अब राजशेखरन को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से हटा दिया गया. फिलहाल राजशेखरन को कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी है.

Kolkata Doctor Murder Case: डॉक्टर मर्डर कांड में बीजेपी ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा, लगाया गंभीर आरोप

Exit mobile version