संवाददाता, कोलकाता
राज्य सरकार ने बुधवार को आइपीएस अधिकारी आर राजशेखरन को सीआइडी प्रमुख के पद से हटाकर एडीजी प्रशिक्षण नियुक्त किया. राज्य सचिवालय की एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है. सरकार ने अभी तक आर राजशेखरन के उत्तराधिकारी का नाम घोषित नहीं किया है, जिन्हें मई 2022 में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और पश्चिम बंगाल सीआइडी के आइजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था.
मुख्यमंत्री ने 21 नवंबर को राज्य सीआइडी में ‘आमूलचूल परिवर्तन’ शुरू करने की घोषणा की थी और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को कुछ सीआइडी अधिकारियों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच करने और उनके वास्तविक पाये जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, आइपीएस कैडर में किये गये अन्य फेरबदल के तहत राज्य सरकार ने राजीव मिश्रा के स्थान पर आर शिवकुमार को प्रवर्तन शाखा (इबी) का एडीजी और आइजीपी नियुक्त किया है.
वहीं, राजीव मिश्रा को एडीजी और आइजीपी (आधुनिकीकरण और समन्वय) बनाया गया है. बताया गया है कि दमयंती सेन को एडीजी और आइजीपी, नीति के पद पर भेजा गया है. वह एडीजी प्रशिक्षण थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है