आरजी कर कांड के विरोध में गण चेतना मंच की रैली आज
इस बीच, चिकित्सकों को वाम समर्थित कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिला है. सरकारी कर्मचारियों के संगठन गण चेतना मंच की ओर से आरजी कर कांड के विरोध में सोमवार को महानगर में रैली निकाली जायेगी.
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में चिकित्सक फिर सड़क पर हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को जमानत मिलने के विरोध में चिकित्सक शहर के धर्मतला स्थित डोरिना क्रॉसिंग के पास धरना दे रहे हैं. मंडल जेल से बाहर आ चुके हैं, जबकि घोष भ्रष्टाचार के मामले में अब भी जेल में हैं. इस बीच, चिकित्सकों को वाम समर्थित कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिला है. सरकारी कर्मचारियों के संगठन गण चेतना मंच की ओर से आरजी कर कांड के विरोध में सोमवार को महानगर में रैली निकाली जायेगी. इस रैली में सीनियर व जूनियर डॉक्टर भी हिस्सा लेंगे. सोमवार शाम 5.30 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से धर्मतला तक रैली निकाली जायेगी. संगठन की ओर से बताया गया है कि ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स और अभया मंच की ओर से धर्मतला में आयोजित धरना प्रदर्शन के समर्थन में यह रैली निकाली जायेगी. धर्मतला में रविवार को धरना का तीसरा दिन था.
उधर, अभया मंच के संयोजक डॉ तमोनाश चौधरी ने बताया कि 26 दिसंबर तक डोरिना क्रॉसिंग पर धरना प्रदर्शन चलेगा. उन्होंने बताया कि न्याय की मांग पर आंदोलन जारी रहेगा. भविष्य में आंदोलन को तेज करने की योजना है.क्रिसमस से पहले कैंडल जला कर न्याय की मांग करेंगे चिकित्सक
डोरिना क्रासिंग पर डॉ तमोनाश चौधरी ने बताया कि क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर को महानगर में धरना मंच पर ”द्रोहेर बड़ो दिन” मनाया जायेगा. यानी इस दिन मोमबत्ती जला कर न्याय की मांग की जायेगी. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने निर्देश दिया है कि, धरना मंच पर एक साथ 250 से अधिक लोग नहीं रह सकेंगे. ऐसे में कोर्ट के इस निर्देश का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि 26 दिसबंर के बाद आगे आंदोलन को किस तरह से जारी रखा जायेगा इस पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम पेन डाउन भी करेंगे. उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार, 26 दिसंबर को धरना खत्म कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है