राणाघाट पुलिस ने उत्तर प्रदेश से चार शातिरों को किया गिरफ्तार
नदिया जिले के रानाघाट साइबर क्राइम पुलिस ने उत्तर प्रदेश से चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है. उन्हें सोमवार को कल्याणी महकमा कोर्ट में पेश किया गया.
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के रानाघाट साइबर क्राइम पुलिस ने उत्तर प्रदेश से चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है. उन्हें सोमवार को कल्याणी महकमा कोर्ट में पेश किया गया. गौरतलब है कि गत पांच जनवरी को एक शख्स के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसने एसबीआइ का इनाम जीता है.
एसबीआइ के नाम से एक मैसेज आया कि उसे 14 हजार 453 रुपये का इनाम मिला है. साथ में एक लिंक भी आया, उसने उसपर क्लिक किया तो देखा कि वह एसबीआइ का लिंक है. लेकिन उसने यूआरएल की जांच नहीं की. वहां एक ओटीपी आया. उसने जैसे ही ओटीपी दिया, उसके बैंक खाते से रुपये डेबिट हो गये. आठ मिनट के अंदर एटीएम से पैसे निकाल भी लिये गये. एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गयी. आरोपी का नाम जतिन सिंह है. उससे पूछताछ के बाद रानाघाट साइबर क्राइम पुलिस ने सुदूर उत्तर प्रदेश से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से कई एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये गये. जांच से पता चला है कि उन्होंने देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है. रानाघाट थाने की पुलिस गिरफ्तार लोगों से यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है