बांग्लादेश से पढ़ने आयी छात्रा से दुष्कर्म, हाइकोर्ट में पहुंचा मामला
मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने याचिका स्वीकार कर ली है.
कोलकाता. बांग्लादेश से यहां पढ़ने आयी एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता के कॉलेज का ही एक प्रोफेसर है. यह घटना दुर्गापुर स्थित एक कॉलेज की है. जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर में पढ़ाई के दौरान बांग्लादेशी छात्रा के साथ एक प्रोफेसर ने दुष्कर्म किया. पीड़िता महीनों तक पुलिस-प्रशासन के दरवाजे का चक्कर लगाती रही, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. अब छात्रा ने कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने याचिका स्वीकार कर ली है. सोमवार को मामले पर सुनवाई हो सकती है. छात्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि उस पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर उसके देश लौटने का रास्ता बंद कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एक सरकारी वकील युवती के पक्ष में खड़े हुए हैं. वकील अरुणांशु चक्रवर्ती ने कहा कि युवती आइसीसीआर से स्कॉलरशिप मिलने के बाद पढ़ाई के लिए बांग्लादेश से भारत आयी थी. उसने शैक्षणिक वर्ष 2019-2022 में बंगाल के रानीगंज स्थित एक कॉलेज से स्नातक किया. बाद में काजी नजरुल विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन लिया. मार्च 2023 तक वह बांग्ला विभाग में दूसरे सेमेस्टर की छात्रा थी. इसी दौरान एक प्रोफेसर ने झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस घटना को लेकर वह पुलिस के पास गयी, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी. इसलिए उसने न्याय के लिए अब हाइकोर्ट का रुख किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है