दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना इलाके की घटना संवाददाता, कोलकाता दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में एक मूक व बधिर महिला से दुष्कर्म का आरोप उसके पड़ोसी पर लगा है. स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए स्थानीय पंचायत के एक सदस्य प्रह्लाद नस्कर ने दो लाख रुपये देने की पेशकश भी की थी. हालांकि. उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. इधर, पंचायत सदस्य ने आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि उनकी पीड़िता के परिजनों से कोई बात भी नहीं हुई. सूत्रों के अनुसार, मूक व बधिर महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. कभी-कभी वह घर से बाहर निकल जाती थी और इधर-उधर घूमती रहती. मंगलवार दोपहर भी वह घर से निकल गयी. आरोप है कि महिला के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति उसे एक परित्यक्त मकान में ले गया, जहां महिला से दुष्कर्म की घटना हुई. इधर, महिला के परिजन जब उसे ढूंढ़ने निकले, तब वह परित्यक्त मकान में मिली, जहां आरोपी भी मौजूद था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. बुधवार को घटना की शिकायत कुलतली थाने में दर्ज करायी गयी, पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. साथ ही शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर बारुईपुर के एसडीपीओ अतीश विश्वास ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. गौरतलब है कि अक्तूबर में ही कुलतली की रहने वाली एक नौ वर्षीया बच्ची की हत्या की घटना हुई थी, जिसको लेकर पुलिस फांड़ी में तोड़फोड़ की घटना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है