भ्रष्टाचार के आरोप में लगा राशन डीलर पर आठ करोड़ का जुर्माना
राशन डीलर तृणमूल कांग्रेस से भी जुड़ा हुआ था, उसे पार्टी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित भी कर दिया.
कोलकाता. भ्रष्टाचार के आरोप में एक राशन डीलर पर खाद्य वितरण विभाग ने सात करोड़ 85 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. राशन डीलर तृणमूल कांग्रेस से भी जुड़ा हुआ था, उसे पार्टी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित भी कर दिया. राशन डीलर अशराफुल इस्लाम बांग्लादेश सीमा के पास मालदा के कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के वैष्णवनगर थाना के मालतीपुर का बाशिंदा है. जिला खाद्य विभाग के मुताबिक अशराफुल एक हजार से अधिक फर्जी राशन कार्ड बना कर राशन की सामग्री की कालाबाजारी कर रहा था.
2015 से 2022 तक वह खाद्य सामग्री अवैध रूप से बेचता था. इसकी जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ जांच शुरू की गयी थी. जिले के खाद्य विभाग के अधिकारी शाश्वत सुंदर दास ने कहा कि फर्जीवाड़े को लेकर उस पर सात करोड़ 85 लाख 61 हजार 44 रुपये जुर्माना लगाया है. उसकी डीलरशिप भी रद्द कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है