Ration Distribution Scam : राशन वितरण घोटाला एक हजार करोड़ की राशि की हुई हेराफेरी
Ration Distribution Scam : चार्जशीट में मामले में पहले से गिरफ्तार राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और उसके करीबी व्यवसायी बकीबुल की वित्तीय लेन-देन की जानकारी का भी जिक्र किया गया है.
Ration Distribution Scam : राशन वितरण घोटाले मामले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शनिवार को बैंकशाल कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष तीसरी सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है, इस चार्जशीट में चार नये लोगों व उनसे जुड़े चार निजी संस्थानों का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें देगंगा के तत्कालीन तृणमूल कांग्रेस के नेता अनीसुर रहमान और उसके भाई आलिफ नूर उर्फ मुकुल रहमान का नाम भी शामिल है.
करीब एक हजार करोड़ रुपये की राशि की हुई हेराफेरी
उनके अलावा इस चार्जशीट में दो राशन डीलर्स का नाम है. ईडी का दावा है कि चारों आरोपी मामले में पहले से गिरफ्तार व्यवसायी बकीबुल रहमान उर्फ बकीबुर के करीबी हैं और व्यावसायिक कारणों से उससे जुड़े हुए थे. ईडी का आरोप है कि अनीसुर और आलिफ ने अपने संस्थानों के जरिये राशन वितरण घोटाले से जुटायी करीब एक हजार करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी की.
Also Read : Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी महालया से पहले ही करेंगी पूजा पंडालों का उद्घाटन
जांच में 350 से ज्यादा बैंक खातों का लगाया जा चुका है पता
सूत्रों के मुताबिक, 157 पेज की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट के साथ करीब 3000 हजार दस्तावेज भी कोर्ट में जमा किये गये हैं. जांच में अब तक 350 से ज्यादा बैंक खातों का पता लगाया जा चुका है, इसकी जानकारी भी चार्जशीट में दी गयी है. चार्जशीट में मामले में पहले से गिरफ्तार राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और उसके करीबी व्यवसायी बकीबुल की वित्तीय लेन-देन की जानकारी का भी जिक्र किया गया है.
Also Read : मंजूरी के बाद भी केंद्र से नहीं मिली राशि : ममता बनर्जी