मंगलवार से शुक्रवार तक घर-घर पहुंचेगा राशन
दुआरे राशन योजना के क्रियान्वयन में आ रही परेशानी पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि अब प्रत्येक सप्ताह में चार दिन डीलरों को घर-घर राशन पहुंचाना होगा.
कोलकाता. राज्य सरकार ने राज्य के लोगों तक घर-घर राशन पहुंचाने के लिए दुआरे राशन योजना शुरू की है, लेकिन इस योजना के कार्यान्वयन को लेकर भी कई बार सवाल उठे हैं. इसे लेकर अक्सर राशन डीलरों के खिलाफ तरह-तरह की शिकायतें सामने आती रही हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नववर्ष के आगमन के पहले नयी गाइडलाइन जारी की है. दुआरे राशन योजना के क्रियान्वयन में आ रही परेशानी पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि अब प्रत्येक सप्ताह में चार दिन डीलरों को घर-घर राशन पहुंचाना होगा. खाद्य विभाग के निर्देश के अनुसार, दुआरे राशन के तहत प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार से शुक्रवार तक लोगों के घर-घर राशन पहुंचाया जायेगा और इस दिन राशन दुकानें बंद रहेंगी. मंगलवार से शुक्रवार तक दुकानों से राशन नहीं दिया जायेगा. सप्ताह के बाकी दिनों में राशन दुकान से खाद्य सामग्री का वितरित की जायेगी. साथ ही बताया गया है कि राशन की दुकानें सप्ताहांत और शनिवार-रविवार को भी खुली रखनी होंगी, ताकि लोगों को पूरे सप्ताह भर राशन मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है