बांग्लादेश : चिन्मय दास की जमानत पर सुनवाई आज, वकील के जाने पर संशय

मंगलवार की रात सीने में दर्द होने पर बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय दास के वकील रवींद्र घोष को महानगर के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. रात में ही शारीरिक परीक्षण किया गया. बुधवार सुबह भी डॉक्टरों ने उनकी सेहत की जांच की. फिलहाल अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ श्री दास की निगरानी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 11:16 PM

कोलकाता

. मंगलवार की रात सीने में दर्द होने पर बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय दास के वकील रवींद्र घोष को महानगर के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. रात में ही शारीरिक परीक्षण किया गया. बुधवार सुबह भी डॉक्टरों ने उनकी सेहत की जांच की. फिलहाल अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ श्री दास की निगरानी कर रहे हैं. इसी महीने वह बांग्लादेश से बैरकपुर में रह रहे पुत्र राहुल घोष के पास आये थे. रात में सीने में दर्द होने पर डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती करने का परामर्श दिया. घोष ने बताया कि हृदय के साथ पेशाब की समस्या भी है. पहले हुए ऑपरेशन को लेकर भी कुछ समस्या दिखी है. गुरुवार को ही फिर से चिन्मय दास की जमानत को लेकर चट्टग्राम अदालत में सुनवाई होनी है. बुधवार को ही उनके बांग्लादेश लौटने की बात थी. लेकिन अचानक बीमार पड़ने के कारण उनके लौटने पर असमंजस बना हुआ है. घोष ने कहा कि मामले को लेकर उनकी चिंता बनी हुई है. गुरुवार को वह बांग्लादेश जा पायेंगे या नहीं, यह निश्चित नहीं है. सुनवाई के दौरान 20 वकीलों को वहां खड़ा करेंगे.

इस्कॉन की उम्मीद : चिन्मय दास को मिलेगा न्याय

इस्कॉन कोलकाता ने बुधवार को उम्मीद जतायी कि जेल में बंद हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को गुरुवार को होनेवाली अदालती सुनवाई में न्याय मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि संगठन 2025 के पहले दिन बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए प्रार्थना करेगा, जैसा कि वे पिछले एक महीने से कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “न्याय पाने के लिए न्यूनतम आवश्यकता कानूनी प्रणाली का समुचित ढंग से काम करना है.” चिन्मय कृष्ण दास को दो जनवरी को बांग्लादेश की एक अदालत में पेश किया जाना है. उन्हें 25 नवंबर को चटगांव में दर्ज राजद्रोह के एक मामले में ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. दास ने कहा, “पिछली दो सुनवाई में हमने देखा कि उनके वकीलों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी गयी और हमें उम्मीद है कि कल उनके वकील उनका प्रतिनिधित्व कर सकेंगे.” इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता ने कहा कि यदि कुछ वकीलों द्वारा अदालत में चिन्मय दास का प्रतिनिधित्व करनेवाले किसी भी अधिवक्ता की पिटाई करने की स्थिति फिर बने तो बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, “हम पिछले एक महीने से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version