केएमडीए की ओर से सरोवर के बाहर लगा दिया गया नोटिस कोलकाता. रवींद्र सरोवर लेक में इस वर्ष भी छठ पूजा के आयोजन पर रोक है. इसके मद्देनजर बुधवार रात आठ बजे से रवींद्र सरोवर को बंद कर दिया जायेगा. इस बाबत कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) की ओर से सरोवर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि बुधवार रात आठ बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक सरोवर बंद रहेगा. मुख्य प्रवेश द्वारा को छोड़ अन्य सभी गेट मंगलवार शाम से ही बंद कर दिये गये. इस अवधि में कोई सरोवर में प्रवेश नहीं कर सकता है. छठ की तैयारियों में जुटा निगम देशबंधु चितरंजन दास की 155वीं जयंती के मौके पर मेयर फिरहाद हकीम ने केवड़तला श्मशान घाट के पास देशबंधु स्मारक पर स्थित चितरंजन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार, बोरो अध्यक्ष चैताली चट्टोपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे. मेयर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोलकाता नगर निगम ने छठ की तैयारी शुरू कर दी है. जगह-जगह घाटों का निर्माण किया जा रहा है. वहां लाइटिंग सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है. महानगर में कुल 80 स्थायी व अस्थायी छठ घाट तैयार किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है