कृष्णनगर पुलिस की बड़ी सफलता लाखों रुपये की हेरोइन बनाने का कच्चा माल बरामद, तीन गिरफ्तार

कुछ समय पहले ही नदिया जिला के सीमावर्ती इलाके में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:37 AM
an image

ट्रक से लाया जा रहा था कच्चा माल

प्रतिनिधि, कल्याणी .

कुछ समय पहले ही नदिया जिला के सीमावर्ती इलाके में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया था. इस बार भारी मात्रा में हेरोइन बनाने का कच्चा माल बरामद हुआ. गुरुवार की रात नदिया जिले के कृष्णनगर कोतवाली थाने की पुलिस ने छापेमारी कर इस हेरोइन को बनाने का कच्चा माल बरामद किया. घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गुरुवार रात को पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी. इसके बाद कृष्णनगर के जोराकुटी के पास 12 नंबर नेशनल हाइवे पर नाका चेकिंग शुरू हुई. जांचकर्ताओं को उस समय संदेह हुआ जब उन्होंने एक ट्रक देखा. ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गयी. थोड़ी देर की तलाशी के बाद आठ ड्रम बरामद किये गये. जब इन्हें खोला गया तो उसमें तरल पदार्थ पाया गया. जांच में पता चला कि वह एसिटिक एनहाइड्राइड है. इसका उपयोग हेरोइन बनाने के लिए किया जाता है. इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. ट्रक में ड्राइवर और खलासी समेत तीन लोग सवार थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि ट्रक कोलकाता की ओर से आ रहा था. इन्हें कृष्णनगर में कहीं ले जाया जा रहा था. इस अभियान में कोतवाली थाने की पुलिस के साथ कृष्णनगर हेडक्वार्टर की डीएसपी शिल्पी पाल भी मौजूद रहीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ड्रम से कुल 470 किलो कच्चा माल बरामद हुआ. इनकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version