स्वास्थ्य क्षेत्र में 9600 करोड़ रुपये के निवेश का मिला प्रस्ताव : चंद्रिमा
गाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के दौरान राज्य में पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्र की 23 कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव पेश किया है.
संवाददाता, कोलकाता.
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के दौरान राज्य में पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्र की 23 कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव पेश किया है. यह जानकारी गुरुवार को राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दी. उन्होंने बताया कि इन कंपनियों ने कुल 9600 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पेश किया है. इस सूची में बेलेव्यू, भागीरथी नेवटिया, नारायणा, पीयरलेस, सीएमआरआइ, अपोलो, वुडलैंड्स, चार्नॉक, मणिपाल ग्रुप शामिल हैं.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार आने के बाद से यहां स्वास्थ्य परिसेवा में काफी सुधार हुआ है. सरकार हमेशा लोगों को उनके अधिकार दिलाने की पहल करती है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र तब तक पूर्ण नहीं होता जब तक निजी क्षेत्र इसमें शामिल होकर सहयोग नहीं करता.
इस वर्ष राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ा जारी कर बताया गया कि 2011 में नयी सरकार आने के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में ममता बनर्जी के कार्यकाल में पिछले 14 वर्षों में राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 11 से बढ़कर 35 हो गयी है. एमबीबीएस में सीटों की संख्या केवल 1,300 थी. नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के साथ अब यह संख्या 5,000 से अधिक हो गयी है. इस संदर्भ में स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है और निजी कंपनियों ने भी राज्य सरकार का साथ देते हुए अपनी परिसेवाओं का विस्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है