पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों में 30 जून तक कक्षाएं निलंबित रखने की सिफारिश
पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (Vice chancellors) ने सरकार से कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) और चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) के कारण उत्पन्न हालात के मद्देनजर कक्षाओं का निलंबन 30 जून तक जारी रखने की सिफारिश की है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (Vice chancellors) ने सरकार से कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) और चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) के कारण उत्पन्न हालात के मद्देनजर कक्षाओं का निलंबन 30 जून तक जारी रखने की सिफारिश की है. कुलपतियों ने शुक्रवार को इस संबंध में हुई बैठक में यह निर्णय लिया.
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य ने बताया कि परिसरों में अकादमिक गतिविधियां 30 जून तक निलंबित रहेंगी. उपाचार्य परिषद (बंगाल कुलपति परिषद) ने पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) से यह सिफारिश की है. वह इस निकाय के सचिव भी हैं.
एक अन्य कुलपति ने बताया कि बैठक में परिसरों को फिर से खोलने के मद्देनजर अकादमिक कैलेंडर में बदलाव, अंतिम वर्ष के आखिरी सत्र की परीक्षाएं आयोजित कराने के उपायों और चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अनुपालन के तरीकों पर भी चर्चा की गयी.
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय प्रशासन को परिसर फिर से खोलने की संभावित तारीखें तय करने को कहा है और इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को कुलपति परिषद की सिफारिशों का इंतजार रहेगा. विश्वविद्यालय ही अंतिम वर्ष के आखिरी सत्र की परीक्षा आयोजित करने की तारीख तय कर उच्च शिक्षा विभाग को उसके अनुसार सूचित करेंगे.
राज्य सरकार ने 27 मई को घोषणा की थी कि चक्रवात के कारण स्कूल भवनों को हुए नुकसान के कारण आगामी 30 जून तक राज्य के स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा कुछ शैक्षणिक भवनों में कोरेंटिन सेंटर बनाये गये हैं. मंत्री ने विश्वविद्यालय फिर से खोलने और अकादमिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन पर छोड़ दिया है. कुलपति परिषद में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी 20 विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हैं.
Posted By : Samir ranjan.