कोलकाता एयरपोर्ट पर एक दिन में हुई रिकॉर्ड यात्रियों की लैंडिंग

शनिवार को 197 घरेलू उड़ानों से 33,687 यात्री कोलकाता पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 2:00 AM
an image

कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर एक दिन में इस साल की सबसे अधिक लैंडिंग 37976 यात्रियों ने की है. इस आंकड़े के साथ दुर्गापूजा के दौरान महाषष्ठी का रिकॉर्ड भी टूट गया है. कोलकाता एयरपोर्ट पर 37976 लोग शनिवार को उतरे. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को 37976 यात्रियों के साथ शहर के हवाई अड्डे पर इस साल एक दिन में सबसे ज़्यादा यात्री पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि त्योहार की छुट्टियों के साथ-साथ चक्रवात डाना के कारण पुनर्निर्धारित उड़ानों में अतिरिक्त यात्रियों के कारण कोलकाता वापस जाने वाले यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ी. शनिवार को 197 घरेलू उड़ानों से 33,687 यात्री कोलकाता पहुंचे. इसके अलावा 24 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से विदेशों से 4,289 यात्री आये, जिससे एक दिन में कुल 37,976 यात्री आये. मालूम रहे कि दुर्गा पूजा के दौरान भी महाषष्ठी के दिन एक दिन में सबसे अधिक 35,618 यात्री आये थे. बता दें कि चक्रवात डाना के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन 24 अक्तूबर की शाम छह बजे से लेकर 25 अक्तबूर की सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version