साइबर ठगी मामलों में रिकवर 23.5 लाख पीड़ितों को सौंपे

त्तर 24 परगना जिले के नागेरबाजार थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के अलग-अलग मामलों में रिकवर 23,51,767 रुपये पीड़ितों को सौंपे

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:29 AM

संवाददाता, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले के नागेरबाजार थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के अलग-अलग मामलों में रिकवर 23,51,767 रुपये पीड़ितों को सौंपे. जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों को थाने में बुलाकर उन्हें रिकवर रुपये सारी कानूनी प्रक्रिया के बाद चेक के जरिये सौंप दिये. इनमें दमदम क्षेत्र के मोतीझील निवासी राणा भट्टाचार्य को 15,78,588 रुपये के चेक, रितिक साहा को 9590 रुपये, अर्घ्य भट्टाचार्य को 5,00,000 रुपये, सत्यब्रत पाल को 26,498 रुपये, अर्घ्य गंगोपाध्याय को 2,09,687 रुपये, दीपक कुमार मुखर्जी को 13,404 रुपये व गार्गी भौमिक को 14,000 रुपये के चेक सौंपे गये. सभी मामले नागेरबाजार थाना क्षेत्र में हुए थे. पुलिस के मुताबिक, विभिन्न तरह से किसी को फोन करके, तो किसी को लिंक भेजकर झांसा देकर उनके अकाउंट से रुपये उड़ाये गये थे. पुलिस ने इन मामलों में जिन अकाउंट पर पैसे गये थे, उन अकाउंट को फ्रीज कर रुपये रिकवर किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version