पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के साथ झाड़ग्राम और दक्षिण 24 परगना के लिए भी रेड अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार की रात या शुक्रवार की सुबह पुरी व सागरद्वीप के बीच यह स्थल भाग में प्रवेश कर सकता है. लैंडफॉल के समय हवा की गति प्रति घंटे 100 से 110 किमी व 120 किमी भी हो सकती है.
कोलकाता. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात डाना पर मौसम विभाग पैनी नजर रख रहा है. उपग्रह के चित्रों का विश्लेषण करने के बाद मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि मंगलवार को ओडिशा के पाराद्वीप से निम्न दबाव का यह क्षेत्र दक्षिण-पूर्व में 730 किमी व बंगाल के सागरद्वीप से दक्षिण व दक्षिण-पूर्व में 770 किमी दूर स्थित है. बुधवार सुबह यह निम्न दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जायेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार की रात या शुक्रवार की सुबह पुरी व सागरद्वीप के बीच यह स्थल भाग में प्रवेश कर सकता है. लैंडफॉल के समय हवा की गति प्रति घंटे 100 से 110 किमी व 120 किमी भी हो सकती है. राज्य के नौ जिले उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, झाड़ग्राम व बांकुड़ा में इसका सर्वाधिक असर रहेगा. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में भारी बारिश होने की आशंका है. गुरुवार व शुक्रवार को हावड़ा, कोलकाता व उत्तर 24 परगना में भारी बारिश होने के आसार हैं. पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम व पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में अति भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर बंगाल में नहीं दिखेगा चक्रवात का खास असर
मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि उत्तर बंगाल में चक्रवात डाना का खास असर नहीं होने के बावजूद भी वहां बुधवार से हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है