लोगों का विश्वास हासिल करने से मजबूत होंगे पुलिस व पब्लिक के संबंध : सीपी

पुलिसकर्मियों के संचार कौशल विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:50 AM

पुलिसकर्मियों के संचार कौशल विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी और स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से पुलिसकर्मियों के संचार कौशल विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उद्घाटन सीपी आलोक राजोरिया ने किया. इस दिन एडीसीपी सेंट्रल इंद्रबदन झा, विवेकानंद यूनिवर्सिटी की उप निदेशक डॉ ऋतुपर्णा चक्रवर्ती समेत विभिन्न पुलिस स्टेशनों के थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. बताया गया कि बैरकपुर पुलिस आयुक्त के अधीन 23 पुलिस स्टेशन हैं. सबसे पहले प्रत्येक थाने के उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. फिर सिपाहियों को. सीपी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संबंधों को बेहतर करना है. हमें समाज में लोगों का विश्वास हासिल करना होगा,तभी पुलिस-पब्लिक के संबंध मंजूबत होंगे. पुलिस भी समाज का अभिन्न अंग है. हमें लोगो की परेशानी और उनके दुख-दर्द को भी ध्यान में रखते हुए उनके तकलीफों को सुनना होगा और उनका निवारण करना होगा. उन्होंने अपने अधिकारियो को यह संदेश देते हुए कहा कि पीड़ित या पीड़िता को किसी भी थाने से खाली हाथ नहीं लौटना चाहिये. लोगो से अच्छा व्यवहार करना होगा, तब जाकर जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन के प्रति जगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version