संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर की घटना को लेकर बनी फिल्म की रिजील को फिलहाल टाल दिया गया है. इस फिल्म की रिलीज दो अक्तूबर को होनी थी. सोमवार को फिल्म में मुख्य भूमिका निभानेवाली राजन्या ने ई-मेल कर इसकी जानकारी दी. राजन्या के साथ प्रांतिक ने भी सहयोग किया था. इस लघु फिल्म को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों ही तृणमूल छात्र परिषद से जुड़े थे. दोनों को ही तृणमूल छात्र परिषद से निलंबित कर दिया गया था. राजन्या ने तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य को ई-मेल कर इसकी जानकारी दी. पहले दो अक्तूबर को फिल्म को रिलीज करने की बात थी. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान यह मुद्दा भी उठा था.
फिल्म का नाम ‘आगमनी : तिलोत्तमादेर गल्प’ था. फिल्म के पोस्टर में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि आरजी कर की घटना को लेकर ही फिल्म बनायी गयी है. फिल्म में मुख्य भूमिका राजन्या ने निभायी है. वह तृणमूल छात्र परिषद के जादवपुर-डायमंड हार्बर सांगठनिक जिला की सह-अध्यक्ष थी. इस लघु फिल्म में तृणमूल छात्र परिषद के राज्य उपाध्यक्ष प्रांतिक ने प्रायोजित किया था. सोमवार को सर्वोच्च अदालत में सुनवाई के दौरान आरजी कर की पीड़िता के परिवार की ओर से पैरवी कर रहीं वृंदा ग्रोवर ने इस मामले को उठाते हुए लघु फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए अर्जी दी. इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि फिल्म पर रोक लगाने का निर्देश देने के लिए और सुनवाई की जरूरत पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है