संवाददाता, कोलकाता
देश की सबसे औद्योगिक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को यहां बंगाल ग्लाेबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के दौरान बंगाल में 2030 तक 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. महानगर में आयोजित वार्षिक बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में श्री अंबानी ने कहा कि इस निवेश से राज्य में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा.
उन्होंने कहा कि करीब एक दशक पहले कंपनी का बंगाल में निवेश मात्र 2000 करोड़ रुपये का था. लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बीजीबीएस की शुरुआत के बाद से उन्होंने बंगाल में निवेश की मात्रा बढ़ायी है. उन्होंने कहा कि रिलायंस कंपनी ने पिछले दशक में बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसे हम इस दशक के अंत तक दोगुना यानी एक करोड़ रुपये तक पहुंचाना चाहते हैं.
श्री अंबानी ने कहा कि कंपनी द्वारा इस दशक के अंत तक 50,000 करोड़ रुपये का और निवेश किया जायेगा. हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, हरित ऊर्जा और खुदरा सहित कई क्षेत्रों में फैला होगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कंपनी द्वारा और 1700 रिटेल स्टोर खोले जायेंगे. इसके अलावा कंपनी अपनी स्वदेश पहल के तहत बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाये गये उत्पादों को देश-विदेश के उपभोक्ताओं तक पहुंचायेगी. इससे यहां के कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक अपने उत्पादों को पहुंचाने में मदद मिलेगी.
मुकेश अंबानी ने राज्य में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और बंगाल के कारोबारी परिदृश्य को बदलने में इसकी भूमिका का उल्लेख किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है