बालीघाट व बाली हाॅल्ट ब्रिज का मरम्मत कार्य हुआ शुरू

इस दौरान हावड़ा मंडल के सियालदह-डानकुनी सेक्शन में 23 से 27 जनवरी तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:11 AM

आज 12 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द 27 तक चलेगा मरम्मत कार्य हावड़ा. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात से सियालदह मंडल के दमदम जंक्शन-डानकुनी सेक्शन में बाली घाट और बाली हॉल्ट स्टेशन के बीच रेल ओवरब्रिज नंबर 15/सीसीआर के पुराने स्टील गर्डर को बदलने का काम शुरू हो गया. न िर्माण कार्य मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू हुआ, जो 27 जनवरी तड़के चार बजे तक चलेगा. इस दौरान हावड़ा मंडल के सियालदह-डानकुनी सेक्शन में 23 से 27 जनवरी तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. पांच दिनों तक चलने वाले ब्लॉक के कारण सियालदह मंडल के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वालीं कुल 82 मेल-एक्सप्रेस व 77 इएमयू लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग भी बदले गये हैं. आज 12 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द : 13179 सियालदह-सिउरी एक्सप्रेस, 13161 कोलकाता-बालुरघाट तेभागा एक्सप्रेस, 13180 सिउरी-सियालदह एक्सप्रेस, बालुरघाट-कोलकाता तेभागा एक्सप्रेस, 15234 दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस, 15233 कोलकाता-दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस, 13177 सियालदह-जंगीपुर रोड एक्सप्रेस, 13178 जंगीपुर रोड-सियालदह एक्सप्रेस, 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस, 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस, 12363 कोलकाता-हल्दीबाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12383 सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस और 12384 आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसी तरह से 24 जनवरी को नौ मेल/एक्सप्रेस, 25 जनवरी को 10 मेल/एक्सप्रेस, 26 जनवरी को चार ट्रेन और 27 जनवरी को तीन मेल/एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 23 से 26 तक रद्द लोकल ट्रेनें अप सियालदह-डानकुनी ईएमयू लोकल : 32211, 32213, 32215, 32217, 32219, 32221, 32223, 32225, 32227, 32229, 32231, 32233, 32235, 32237, 32239, 32241, 32243, 32245, 32247, 32249 डाउन डानकुनी-सियालदह ईएमयू लोकल : 32212, 32214, 32216, 32218, 32220, 32222, 32224, 32226, 32228, 32230, 32232, 32234, 32236, 32238, 32240, 32242, 32246, 32248, 32250, 32252. अप सियालदह-बारुईपाड़ा ईएमयू लोकल : 32411, 32413, डाउन बारुईपाड़ा इएमयू लोकल : 32412, 32414, अप सियालदह-कल्याणी सीमांत ईएमयू लोकल : 31317, 31333, 31339, डाउन कल्याणी सीमांत-सियालदह ईएमयू लोकल : 31318, 31332, 31338. अप नैहाटी-बंडेल ईएमयू लोकल : 37535, 37537, 37545, 37529, 37521, 37523, 37555, 37557 डाउन बंडेल-नैहाटी ईएमयू लोकल : 37538, 37540, 37548, 37532, 37522, 37524, 37556, 37558. सियालदह-मध्यमग्राम : अप 33421, डाउन 33422 सियालदह-बर्दवान : अप 31151, डाउन 31152 सियालदह-दमदम कैंट : अप 33411, डाउन 33412 सियालदह-दत्तपुकुर : अप 33621, डाउन 33628, 27 जनवरी को सियालदह-डानकुनी अप : 32211, 32213, डाउन 32212, 32214

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version