छह दिसंबर से शुरू होगा बारासात फ्लाइओवर का मरम्मत कार्य
आगामी छह दिसंबर से बारासात फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य शुरु होगा, जो अगले चार माह तक चलेगा.
चार माह तक चलेगा, प्रत्येक शनिवार और रविवार को रहेगा बंद
बारासात. आगामी छह दिसंबर से बारासात फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य शुरु होगा, जो अगले चार माह तक चलेगा. इस दौरान शनिवार और रविवार को फ्लाईओवर से यातायात परिचालन बंद रखा जायेगा. साथ ही फ्लाइओवर के नीचे छोटे-बड़े व्यापारियों को वहां से हटने को कहा गया है. दोलतला पुलिस लाइन में हुई प्रशासनिक बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस प्रशासन के अलावा बारासात और मध्यमग्राम के चेयरमैन और ट्रांसपोर्ट यूनियन के नेता भी मौजूद थे. बताया गया है कि सप्ताह में दो दिन बंद रखने के बाद बाकी दिन यातायात सामान्य रूप से चलेगा. बैरकपुर से आने वाली बसों को हेलाबटतला से, कई मालवाहक ट्रकों को टाकी रोड के काचकल चौराहा से अशोकनगर के बिल्डिंग चौराहा और कोलकाता से आने वाले ट्रकों को सोदपुर रोड से डायवर्ट किया जायेगा. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा के दिन कार्य बंद रहेगा.
सूत्रों के मुताबिक, बारासात फ्लाइओवर के नीचे कुल 32 खंबे हैं, प्रत्येक खंभे पर बेयरिंग लगी हुई है. उनका परीक्षण कर सुधार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है