बाली ब्रिज और बाली हॉल्ट आरयूबी पर मरम्मत कार्य शुरू
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाली ब्रिज और बालीघाट-बाली हॉल्ट आरयूबी पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है.
हावड़ा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाली ब्रिज और बालीघाट-बाली हॉल्ट आरयूबी पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. दोनों जगहों पर 27 जनवरी सुबह चार बजे तक 100 घंटे के लिए ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा.
इस दौरान वाहनों को अलग-अलग मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को राहत देने के लिए पुलिस की ओर से एक दीवार की रेलिंग तोड़कर वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. गुरुवार सुबह कार्यालय जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. कार्यालय जाने वाले यात्रियों को करीब दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. कार्यालय जाने वाली एक महिला यात्री ने कहा कि ट्रैफिक ब्लॉक होने की वजह से करीब 30 मिनट उन्हें पैदल चलना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है