कश्मीर मांगे आजादी के नारे की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गयी

गृह मंत्रालय ने यह जानना चाहा था कि जुलूस में किस संगठन के किस व्यक्ति ने यह नारा लगाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 12:58 AM

कोलकाता. जादवपुर में आरजी कर कांड के खिलाफ निकले जुलूस में कश्मीर मांगे आजादी के नारे लगे थे. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच के निर्देश दिये थे. केंद्रीय खुफिया विभाग ने इस बारे में अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सौंपी. रविवार की घटना को लेकर खुफिया विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू की थी. गृह मंत्रालय ने यह जानना चाहा था कि जुलूस में किस संगठन के किस व्यक्ति ने यह नारा लगाया था. यह विक्षिप्त रूप से नारा लगा था या कोई जानबूझ कर ऐसा किया था. सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक रिपोर्ट भेजी गयी है. घटना की जांच कर पूर्ण रिपोर्ट जल्द भेजी जायेगी. बता दें कि रविवार को आरजी कर कांड की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर निकले जुलूस में कश्मीर मांगे आजादी के नारे लगे थे. कोलकाता पुलिस की ओर से भी पाटुली थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना के पीछे साजिश की आशंका जतायी है. घटना से जुड़े 15 से 20 लोगों की पहचान कर उनकी तस्वीर के साथ विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गयी है. तालिका में जादवपुर के कुछ पूर्व छात्र शामिल हैं, जिन पर कई बार देश विरोधी नारे लगाने के आरोप लगते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version