अभ्यर्थियों के सिफारिश पत्रों में त्रुटि पर आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइ) से अनुरोध किया है कि उच्च प्राथमिक अभ्यर्थियों के अनुशंसा पत्रों में पायी गयी किसी भी त्रुटि की तुरंत रिपोर्ट करें.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:56 AM

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजा पत्र

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइ) से अनुरोध किया है कि उच्च प्राथमिक अभ्यर्थियों के अनुशंसा पत्रों में पायी गयी किसी भी त्रुटि की तुरंत रिपोर्ट करें. यह कदम अभ्यर्थियों द्वारा उनके अनुशंसा पत्रों में पायी गयीं त्रुटियों के कारण नियुक्ति में अड़चन आने संबंधी रिपोर्ट के बाद उठाया गया है. अभ्यर्थियों द्वारा रिपोर्ट की गयीं त्रुटियों में स्कूल के नाम में वर्तनी की गलतियां, गलत जिले का उल्लेख या उन स्कूलों के पते में गलत पिन कोड जैसी छोटी त्रुटियां शामिल हैं, जहां उन्हें नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है. डीआइ को भेजे गये एक पत्र में, डब्ल्यूबीएसएससी ने उल्लेख किया है : अगर ऐसी त्रुटियां और विसंगतियां छोटी प्रकृति की हैं, जो सिफारिश की वैधता को खतरे में नहीं डालती हैं, तो इन्हें ठीक करने के लिए शुद्धि पत्र जारी किया जायेगा. इसमें वर्तनी की त्रुटियां जैसी भूल हो सकती हैं. सक्षम प्राधिकारी द्वारा आयोग का नोटिस जारी किया गया है. इसमें अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग सुनिश्चित करने के लिए डीआइ से अनुरोध किया गया कि वे सिफारिश पत्रों में किसी भी त्रुटि को बिना देरी किये आयोग के ध्यान में लायें. ””पश्चिम बंग उच्च प्राथमिक चाकरीप्रार्थी मंच”” के अध्यक्ष सुशांत घोष ने कहा कि राज्य स्कूल शिक्षा विभाग और डीआइ द्वारा भेजी गयी रिक्ति जानकारी में कई त्रुटियां हैं, जिसके कारण अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ये शिकायतें मिलने के बाद, हमने डब्ल्यूबीएसएससी को सूचित किया. गत एक अक्तूबर को प्रकाशित मूल रिक्ति सूची में त्रुटियों की पहचान के बाद पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन ने पहले राज्य संचालित स्कूलों में सहायक शिक्षक पदों के लिए 756 रिक्तियों की एक संशोधित सूची जारी की थी. बीरभूम जिले में 650 से अधिक रिक्तियां गलत तरीके से सूचीबद्ध पायी गयीं थी, इसे देखते हुए एसएससी ने डीआइ को सभी सिफारिश पत्र में त्रुटि को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version