15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी कटाव का जायजा लेने आज आयेंगे केंद्रीय प्रतिनिधि

इस अवसर पर रचना के अलावा जिलाधिकारी मुक्ता आर्या, एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला और स्थानीय बीडीओ उपस्थित रह सकते हैं.

हुगली. सांसद बनने के बाद से ही हुगली और खासतौर पर बालागढ़ में गंगा कटाव की समस्या पर जोर देने वाली रचना बनर्जी की पहल का असर अब दिखने लगा है. इस सिलसिले में गुरुवार को गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग की केंद्रीय प्रतिनिधि टीम हुगली जिले के बालागढ़ का दौरा करेगी. इस दौरे की सूचना केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार और हुगली जिला प्रशासन को दी गयी है. इस अवसर पर रचना के अलावा जिलाधिकारी मुक्ता आर्या, एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला और स्थानीय बीडीओ उपस्थित रह सकते हैं. केंद्रीय टीम के दौरे की खबर से बालागढ़ के लोगों में खुशी हैं. गुप्तिपाड़ा-1 नंबर पंचायत के पूर्व उप-प्रधान विश्वजीत नाग ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि केंद्र सरकार कितना काम करेगी, लेकिन केंद्रीय टीम के दौरे से यह तो साबित हो गया है कि गंगा कटाव की वास्तविकता को उन्होंने स्वीकार किया है. गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग ने हाल ही में इस दौरे के बारे में पत्र भेजकर जानकारी दी थी. पत्र में लिखा गया है कि सांसद रचना बनर्जी ने गंगा कटाव का मुद्दा उठाया था और इसी के परिणामस्वरूप यह दौरा हो रहा है. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि गंगा कटाव की स्थिति का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को केंद्रीय टीम चंदननगर के सर्किट हाउस से गुप्तिपाड़ा जेटी घाट पहुंचेगी. वहां से चंद्रा, मिलनगढ़ होते हुए चुंचुड़ा, चंदननगर और भद्रेश्वर के गंगा के किनारों का निरीक्षण करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें