जेयू में शोध के अवसर
अधिसूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय एक प्रोजेक्ट पर काम के लिए भर्ती करेगा.
कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) का सोशियोलॉजी विभाग पीजी छात्रों के लिए शोध कार्य का अवसर प्रदान कर रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक अधिसूचना प्रकाशित की गयी है. अधिसूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय एक प्रोजेक्ट पर काम के लिए भर्ती करेगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शोध कार्य विश्वविद्यालय के तुलनात्मक साहित्य या तुलनात्मक साहित्य विभाग में पूरा किया जायेगा. ”डिजिटल एम्पावरमेंट एंड ट्रेडिशनल नॉलेज सिस्टम्स : ए केस स्टडी फ्रॉम बांकुड़ा एंड पुरुलिया, वेस्ट बंगाल” नामक परियोजना को भारतीय सामाजिक विज्ञान और अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) द्वारा वित्त पोषित किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट में फील्ड इंवेस्टिगेटर के पद पर भर्ती की जायेगी. इस पद पर एक रिक्ति है, जिसके लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए रियायत दी जायेगी. इसमें योग्य उम्मीदवारों को तय तिथि के अंदर आवेदन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है