बशीरहाट. दमकल मंत्री सुजीत बोस द्वारा एक बैठक में बशीरहाट के हाड़ोवा दो नंबर ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष फरीद जमादार को पद से हटाने के निर्देश के बाद से ही तृणमूल में गुटबाजी सामने आ गयी है. तृणमूल नेता फरीद जमादार और अब्दुल खालेक मोल्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर उनके फैसले का विरोध किया. फरीद ने दावा किया कि पंचायत और बशीरहाट लोकसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार हाजी शेख नुरुल इस्लाम को हाड़ोवा दो नंबर ब्लॉक की चार पंचायतों से 32,000 वोटों की बढ़त मिली थी. दो नंबर ब्लॉक में आइएसएफ के गढ़ में तृणमूल ने सेंध लगायी. यहां तक कि संदेशखाली घटना के दौरान भी यहां से तृणमूल को भारी बढ़त मिली थी. फिर भी दमकल मंत्री ने ऐसा आदेश क्यों दिया? इसे लेकर तृणमूल नेताओं ने सवाल उठाया. फरीद ने कहा है कि एक बैठक में मंत्री सुजीत बोस ने हाड़ोवा दो नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष को बदलने की बात कही है. इससे वह दुखी हैं. तृणमूल नेता अब्दुल खालेक मोल्ला ने कहा कि दमकल मंत्री ने समर्पण भाव से काम करने वाले एक शिक्षित और ईमानदार ब्लॉक अध्यक्ष को कैसे हटाने का निर्देश दे दिया? हमें संदेह है कि क्या ममता बनर्जी को इस मामले के बारे में कुछ भी पता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है