Bengal Cabinet : ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में फेरबदल, कई मंत्रियों की बढ़ी जिम्मेदारी
Bengal Cabinet : गुलाम रब्बानी का कार्यालय बदल गया है. जेल की जिम्मेदारी किसे दी जाए, इस पर नजर थी. हालांकि, आज के दिन वो जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई. कैबिनेट सूत्रों के मुताबिक जेल कार्यालय की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इसका फैसला बाद में किया जाएगा.
Bengal Cabinet : लोकसभा चुनाव के बाद से ही ऐसे संकेत मिल रहे थे कि कैबिनेट में फेरबदल होगा. हालांकि फेरबदल की फाइल कई दिनों तक राजभवन में पड़ी रही. सबको राज्यपाल के हस्ताक्षर का इंतजार था. आखिरकार राज्यपाल ने फाइल पर हस्ताक्षर कर दियाममता बनर्जी मंत्रिमंडल के फेरबदल में चंद्रिमा भट्टाचार्य, मानस भुइंया और बाबुल सुप्रियो का प्रभार बढ़ गया है. वहीं मोहम्मद गुलाम रब्बानी का तबादला कर दिया गया है. जेल की जिम्मेदारी किसे दी जाए, इस पर नजर थी. हालांकि, आज के दिन वो जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई. कैबिनेट सूत्रों के मुताबिक जेल कार्यालय की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इसका फैसला बाद में किया जाएगा.
चंद्रिमा भट्टाचार्य को पर्यावरण विभाग की मिली जिम्मेदारी
चंद्रिमा भट्टाचार्य अब तक वित्त स्वतंत्र प्रभार मंत्री थीं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भूमि एवं भूमि राजस्व विभाग की जिम्मेदारियां भी संभाल रहीं थी अब उन्हें पर्यावरण विभाग का कार्यभार भी सौंप दिया गया है. पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी अब तक मोहम्मद गुलाम रब्बानी संभाल रहे थे. वहीं मोहम्मद गुलाम रब्बानी का तबादला कर दिया गया है. गौरतलब है कि कई मंत्रियों के पदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि चंद्रिमा भट्टाचार्य को अधिक कार्यभार सौंपा गया है.
Bengal Cabinet : ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में फेरबदल, कई मंत्रियों की बढ़ी जिम्मेदारी
मानस भुइयां और बाबुल सुप्रियो की बढ़ी जिम्मेदारी
नैहाटी विधायक पार्थ भौमिक सिंचाई और जल परिवहन राज्य मंत्री थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता और बैरकपुर से सांसद बने. नतीजा यह हुआ कि उन्हें मंत्रालय छोड़ना पड़ा. मानस भुइयां को सिंचाई विभाग का प्रभार मिला. इसके अलावा वे जल संसाधन विकास विभाग की जिम्मेदारी भी पहले की तरह संभालेंगे. बाबुल सुप्रियो सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री थे. इसके अलावा उन्हें औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग की भी जिम्मेदारी मिली.
Amit Shah : अमित शाह ने कहा, कोई राज्य पश्चिम बंगाल का मॉडल नहीं अपनाना चाहेगा