कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोगी कल्याण संघ को भंग कर दिया था. उन्होंने कहा था इस बार से अध्यक्ष पद पर कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं होगा. इस पद पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ही रहेंगे. हालांकि, सदस्यों के बीच एक प्रतिनिधि होगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप सोमवार को रोगी कल्याण संघ के प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की गयी.स्वास्थ्य भवन द्वारा सोमवार को जारी सूची के अनुसार, डिप्टी मेयर अतिन घोष आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रोगी कल्याण समिति के सदस्य बनाये गये हैं. श्रीरामपुर के तृणमूल विधायक सुदीप्त राय पहले इस कॉलेज की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष थे. लेकिन आरजी कर की घटना के बाद उन्हें हटा दिया गया था. उनकी जगह शांतनु सेन को जिम्मेदारी मिली. हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री ने इस एसोसिएशन को भी भंग कर दिया. इस बार अतिन घोष सदस्य बने हैं.24 मेडिकल कॉलेजों के रोगी कल्याण संघ के प्रतिनिधि सदस्यों की सूची एनआरएस – सुप्ति पांडे आरजी कर – अतिन घोष कोलकाता मेडिकल कॉलेज – डॉ शशि पांजा कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज – जावेद खान सागरदत्ता मेडिकल कॉलेज – मदन मित्रा मालदा मेडिकल कॉलेज – कृष्णेंदु नारायण चौधरी बर्दवान मेडिकल कॉलेज – खोकोन दास उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज – गौतम देब बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज – अरूप चक्रवर्ती मुर्शिदाबादन मेडिकल कॉलेज – अपूर्वा सरकार एसएसकेएम – अरूप विश्वास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है