Loading election data...

अस्पतालों में हो रही समस्याओं के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार

सागर दत्त हॉस्पिटल में चिकित्सकों पर हुए हमले की घटना को लेकर जूनियर चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:27 PM
an image

हल्दिया. सागर दत्त हॉस्पिटल में चिकित्सकों पर हुए हमले की घटना को लेकर जूनियर चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. उक्त घटना को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. रविवार को नंदीग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि “राज्य के अस्पतालों में हो रही समस्याओं की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही हैं. उचित यह है कि वह मुख्यमंत्री पद का त्याग कर दें. जब तक वह इस पद पर आसीन रहेंगी, तब तक संभवत: अस्पतालों में अप्रिय घटनाएं होती रहेंगी. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री बनर्जी की सरकार जैसे दुष्कर्मियों और अपराधियों को प्रोटेक्शन दे रही है. कितनी शर्मनाक बात है कि दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी के साथ ही एक पुलिस अधिकारी व मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल भी गिरफ्तार हो चुके हैं.” तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के कथित तौर पर बहरमपुर में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के जूनियर चिकित्सकों का घेराव करने की धमकी दिये जाने को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि “असल में वह विवादास्पद टिप्पणी देकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं. ऐसे लोगों के बारे में कुछ टिप्पणी करना नहीं चाहता हूं.” इस दिन नंदीग्राम के विरुलिया इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान श्री अधिकारी उपस्थित हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version