सरकारी अस्पतालों की रात्रि सुरक्षा में तैनात हुए सेवानिवृत्त अधिकारी

छह मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में रात्रि सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस से सेवानिवृत्त अधिकारियों को तैनात किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:28 AM

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लगाया गया पैनिक बटन

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर की घटना के बाद सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके मद्देजनर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में शहर के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी थी, जिसमें सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद कुल छह मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में रात्रि सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस से सेवानिवृत्त अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसमें असिस्टेंट कमिश्नर एवं डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. ये अधिकारी कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज कोलकाता, एसएसकेएम, एनआरएस मेडिकल कॉलेज, गार्डेनरीच स्टेट जनरल अस्पताल और एमआर बांगुर में तैनात होंगे. एक-एक सुरक्षा अधिकारी रात की ड्यूटी में तैनात रहेंगे. साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पैनिक बटन लगाया गया है. इस बटन के दबाते ही कंट्रोल रूम को सीधा संदेश जायेगा. वहां सीआइएसएफ जवान भी मौजूद होंगे. तुरंत मदद को पहुंच जायेंगे. पुलिस का कहना है कि कई मरीज के परिजनों को रात में अस्पताल में ही रुकना पड़ता है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज के परिजन भी रात्रि सुरक्षा में तैनात अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version