16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति के समय तय आयु पर ही होगा रिटायरमेंट

जस्टिस सेनगुप्ता ने आदेश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने इस साल दो फरवरी को एक प्रस्ताव पारित कर सीनियर साइंटिस्ट (याचिकाकर्ता) की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल निर्धारित की थी.

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने एक सीनियर साइंटिस्ट को राहत देते हुए उनकी रिटायरमेंट उम्र 62 साल कर दी है. वह नदिया जिले में विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं, जहां एक प्रस्ताव के जरिए रिटायरमेंट की उम्र 60 साल निर्धारित कर दी गयी थी. लेकिन विश्वविद्यालय के दो फरवरी के प्रस्ताव को खारिज करते हुए जस्टिस जय सेनगुप्ता ने आदेश दिया कि वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्ण किशोर गोस्वामी 62 साल की उम्र में रिटायर होंगे, क्योंकि उनके सेवा में शामिल होते समय रिटायरमेंट की उम्र 62 साल ही निर्धारित की गयी थी. कोर्ट ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) उनकी दो साल की सेवा के लिए विश्वविद्यालय के फाइनेंशियल बर्डन को डील करेगा. जस्टिस सेनगुप्ता ने आदेश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने इस साल दो फरवरी को एक प्रस्ताव पारित कर सीनियर साइंटिस्ट (याचिकाकर्ता) की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल निर्धारित की थी. कोर्ट ने इसे मनमाना और साइंटिस्ट की वैध अपेक्षाओं का उल्लंघन बताया. कोर्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को रद्द किया जाता है और मामले को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद को वापस भेजा जाता है, ताकि कानून के मुताबिक आठ सप्ताह की अवधि के भीतर याचिकाकर्ता (सीनियर साइंटिस्ट) की रिटायरमेंट की उम्र पर नये सिरे से निर्णय लिया जा सके. अदालत ने आगे कहा कि जब तक विश्वविद्यालय इस संबंध में निर्णय नहीं ले लेता, याचिकाकर्ता विश्वविद्यालय में काम करने के लिए स्वतंत्र रहेगा, जब तक कि वह पहले से ही 62 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता है.हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्ण किशोर गोस्वामी के वकील शमीम अहमद ने कहा कि जब वह बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारी के रूप में शामिल हुए, तो उनसे अनुबंध किया गया था कि उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष होगी. उन्हें अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन उन्हें 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होने के लिए मजबूर किया गया. अब वह अगस्त 2025 तक अपनी सेवा जारी रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें