जीरो लाइन पर रिट्रीट परेड, बीएसएफ व बीजीबी के अधिकारी हुए शामिल

बांग्लादेश के बदले हालात के बीच उत्तर बंगाल स्थित जीरो लाइन पर रिट्रीट परेड समारोह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा और बॉर्डर गॉर्ड्स बांग्लादेश ( बीजीबी), उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र कमांडर बिग्रेडियर जनरल एसएम जाहिदुर रहमान शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:48 AM

कोलकाता. बांग्लादेश के बदले हालात के बीच उत्तर बंगाल स्थित जीरो लाइन पर रिट्रीट परेड समारोह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा और बॉर्डर गॉर्ड्स बांग्लादेश ( बीजीबी), उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र कमांडर बिग्रेडियर जनरल एसएम जाहिदुर रहमान शामिल हुए. रिट्रीट समारोह दार्जिलिंग के फूलबाड़ी स्थित भूमि व सीमा शुल्क स्टेशन (एलसीएस) के पास जीरो लाइन पर हुआ. परेड में बीएसएफ की एक अनूठी महिला ब्रास बैंड की प्रस्तुति भी देखने को मिली, जिसकी दोनों देशों के दर्शकों ने सराहना की. बीएसएफ की ओर से बताया गया कि भारतीय सीमा की रक्षा के साथ ही तस्करी, घुसपैठ व सीमा पर होने वाले हर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए भारतीय सुरक्षा बल के जवान प्रतिबद्ध हैं. पिछले एक महीने के दौरान बीएसएफ, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सीमा से सटे अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर 9526 कोडिन आधारित सिरप, 5159 टेपेंडाजोल टैबलेट, 4063 ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन जब्त किये हैं. बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के दौरान 52 लोगों व उनकी मदद करने वाले दो दलालों को भी इस अंतराल में पकड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version