मानसिक पीड़ित और खोये बच्चे को परिजनों से मिलाया
पुलिस ने एक मानसिक रूप से बीमार और खोये बच्चे को उनके परिजनों से मिलवा दिया. पहली घटना हरिपाल थाना अंतर्गत चंदनपुर के महेशटिकरी इलाके की है,
हुगली. पुलिस ने एक मानसिक रूप से बीमार और खोये बच्चे को उनके परिजनों से मिलवा दिया. पहली घटना हरिपाल थाना अंतर्गत चंदनपुर के महेशटिकरी इलाके की है, जहां एक मानसिक पीड़ित को इधर-उधर घूमते देखा गया. यह देख हरिपाल थाने के एसआइ विष्णु बागदी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गये. उसकी पहचान जयंत दोलुई के रूप में हुई है. फिर पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश कर जयंत को उनके हवाले कर दिया. वह खानाकुल का रहनेवाला है.
वहीं, गुरुवार शाम हरिपाल थाना अंतर्गत ओलिपुर एक बच्चे को घूमते हुए देखा गया, तो एएसआई अमृत घोष ने बच्चे को अपने साथ ले गये. इसके बाद उसके परिजनों का पता लगा कर उन्हें सौंप दिया. बच्चा जंगीपाड़ा के पूर्व धीतपुर गांव का निवासी है. वह धनियाखाली अपने मामा के घर आया था और खो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है