आरजी कर कांड : सीबीआइ को जूनियर डॉक्टरों ने सौंपा ज्ञापन

वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच कर सीबीआइ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 1:59 AM

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर कांड की जांच जल्द पूरी करने एवं सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़े जाने की मांग पर सोमवार को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच कर सीबीआइ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संगठन की ओर से बताया गया है कि आरजी कर कांड के 100 दिन बीत चुके हैं, पर जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है. इस वजह से जूनियर डॉक्टरों के उक्त संगठन ने सीबीआइ को ज्ञापन सौंपा है.

महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में शामिल लोगों को शीघ्र सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल साॅल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचा था. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दोपहर में संगठन के प्रतिनिधि सीजीओ पहुंचे थे. हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले प्रतिनिधिमंडल को सीजीओ भवन के मुख्य द्वार पर केंद्रीय सुरक्षा गार्डों ने रोक दी. जहां सुरक्षाकर्मियों के जरिए पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने दुष्कर्म और हत्या के मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सीबीआइ अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा. अपराधियों को कड़ी सजा देने व दोषियों के खिलाफ जल्द आरोप पत्र दाखिल किये जाने और जांच में पारदर्शिता की मांग पर जूनियर डॉक्टरों ने ज्ञापन सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version