आरजी कर: पहले दिन बंद कमरे में हुई सुनवाई

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में सोमवार से अदालत में सुनवाई शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:43 AM
an image

मृत चिकित्सक के पिता कोर्ट में गवाह के तौर पर हुए पेश

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में सोमवार से अदालत में सुनवाई शुरू हुई. सियालदह स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में बंद कमरे में मामले की सुनवाई हुई. मुख्य आरोपी संजय राय को कोर्ट में पेश किया गया. राय को दोपहर में अदालत लाया गया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), धारा 66 (मौत का कारण बनने या व्यक्ति के कोमा में जाने के लिए सजा) और 103 (हत्या के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पहले दिन ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए मृत महिला चिकित्सक के पिता गवाह के तौर पर सियालदह अदालत में पहुंचे थे. मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई, इसलिए रिकॉर्ड के तौर पर सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग रखी जा रही है.

अदालत के सूत्र बताते हैं कि सोमवार को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि मामले की जांच अभी खत्म नहीं हुई है. अबतक की जांच के मुताबिक चार्जशीट पेश की गयी है. गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलंेटियर संजय राय को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआइ ने भी अपनी चार्जशीट में अबतक की जांच के मुताबिक संजय राय को ही हत्या व दुष्कर्म का आरोपी बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version