आरजी कर अस्पताल, ””””घोटालों का स्कूल”””” : राज्यपाल

RG Kar Hospital, "School of scams ": Governor

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:35 PM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को कहा कि आरजी कर अस्पताल में जहां एक जूनियर डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी, वह “घोटालों का स्कूल ” बन गया है. एक विशेष साक्षात्कार में राज्यपाल आनंद बोस ने कहा, “मुझे अस्पताल में होनेवाली चीजों के बारे में बहुत सारी शिकायतें मिली हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल घोटालों का स्कूल बन गया है. यह सुरक्षित नहीं है. राज्यपाल ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना से गरमायी राजनीति के बीच टिप्पणी की है. नौ अगस्त को एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या कर दी गयी थी. राज्यपाल ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करने में विफल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version