13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RG Kar Incident : आरजी कर पीड़िता के अभिभावकों ने विधानसभा में शुभेंदु से की मुलाकात

RG Kar Incident : आर जी कर पीड़िता के माता-पिता भाजपा नेता सजल घोष के साथ विधानसभा पहुंचे.

RG Kar Incident : आरजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में अगस्त महीने में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई महिला जूनियर डॉक्टर के अभिभावकों ने मंगलवार को संविधान दिवस के दिन राज्य विधानसभा परिसर में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की और बेटी के लिए न्याय की मांग की. दोपहर करीब 12.45 बजे पीड़िता के अभिभावकों ने कोलकाता नगर निगम में भाजपा पार्षद सजल घोष के साथ विधानसभा परिसर पहुंचे और सबसे पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के कमरे में गये.

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दी सांत्वना

अभिभावकों ने शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों से बातचीत की और उनसे कुछ ऐसा करने की गुहार लगाई, जिससे दुष्कर्म व हत्या की शिकार उनकी बेटी को त्वरित न्याय मिले. इस मुलकात के दौरान पीड़िता का अभिभावक फूट-फूट कर रोने लगे. पीड़िता की मां ने रोते हुए शुभेंदु से कहा, जिस तरह आप लोग हमारे साथ खड़े हैं, हम आपसे भी आने वाले दिनों में ऐसा करने का अनुरोध करते हैं. मेरी बेटी का क्या कसूर था कि उसे इस तरह की जघन्य मौत का सामना करना पड़ा? हमें अभी तक यह पता नहीं है कि उस रात उसके साथ वास्तव में क्या हुआ था. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने उन्हें सांत्वना दी .

Also Read : Mamata Banerjee : नैहाटी में बड़ो मां की पूजा कर ममता बनर्जी ने साधा अर्जुन सिंह पर निशाना

10 दिसंबर विधानसभा के बाहर व भीतर प्रदर्शन करेगी भाजपा

अभिभावकों से मुलाकात के दौरान शुभेंदु ने घोषणा की कि 10 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सभी भाजपा विधायक पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों के लिए शीघ्र न्याय की मांग को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी इसी दिन अभया के माता-पिता के साथ राजभवन जायेंगे. ध्यान दें कि उसी दिन, तृणमूल अपराजिता अधिनियम को लागू करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगीभाजपा विधायकों से मिलने के बाद पीड़िता के माता-पिता ने आल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआइएसएफ) के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी से भी मुलाकात की .

Also Read : Narendra Modi : जब पीएम मोदी ने पूछा कल्याण बनर्जी का हालचाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें