Kolkata Murder Case: महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले की सीबीआई ने शुरू की जांच, आरजी कर अस्पताल पहुंची टीम
RG Kar Murder Case Update: सीबीआई की टीम जांच के लिए आरजी कर अस्पताल पहुंची, जहां एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. टीम ने हॉल का मुआयना किया.
Table of Contents
RG Kar Murder Case Update: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले की जांच सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने शुरू कर दी है. दिल्ली से पहुंची फॉरेंसिक और मेडिकल की टीम ने मुख्य अभियुक्त संजय राय की मेडिकल जांच कराने के बाद सीबीआई की टीम ने उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
एसएसकेएम अस्पताल में हुई मुख्य अभियुक्त की मेडिकल जांच
एसएसकेएम अस्पताल में संजय राय की मेडिकल जांच हुई और उसके बाद सीबीआई की टीम उसे लेकर अपने दफ्तर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया है. सबसे पहले टीम ने कोलकाता के टाला थाना से सारे दस्तावेज हासिल करने के बाद मंगलवार की रात को ही एक प्राथमिकी दर्ज कर ली.
सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची आरजी कर हॉस्पिटल
बुधवार (14 अगस्त) को सुबह मुख्य अभियुक्त का मेडिकल कराया गया. इसके बाद उससे पूछताछ शुरू हुई. दूसरी तरफ सीबीआई की टीम जांच के लिए आरजी कर अस्पताल पहुंची, जहां एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. टीम ने उस हॉल का भी मुआयना किया, जिसमें महिला पीजीटी का शव बरामद हुआ था. कई लोगों से पूछताछ की भी खबर है.
Also Read
हाइकोर्ट ने महिला चिकित्सक से रेप व हत्या की जांच सीबीआइ को सौंपी