बैरकपुर. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष व टाला थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को जमानत मिलने से दुखी मृत महिला जूनियर ट्रेनी डॉक्टर की मां ने सीबीआइ पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की. इसके साथ ही आरोपियों को जमानत मिलने से नाराज इलाके के लोगों ने पानीहाटी इलाके के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर व बैनर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने आनेवाले दिनों में लोगों से बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. स्थानीय लोगों ने यह भी संकेत दिया है कि यदि न्याय मिलने में देरी होती है, तो वे अपना पहले का स्थगित किया हुआ ‘कार्य बहिष्कार आंदोलन’ फिर से शुरू करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है