RG Kar Protest : धरना स्थल पर पहुंचे मुख्य सचिव, ममता बनर्जी ने फोन पर जूनियर डाॅक्टरों से की बात

RG Kar Protest : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनशनकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा.

By Shinki Singh | October 19, 2024 2:25 PM
an image

RG Kar Protest : पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की चेतावनी के अगले दिन राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती उनसे मुलाकात करने पहुंचे है. उनके साथ डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी भी हैं. मुख्य सचिव भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से बात कर रहे हैं. मुख्य सचिव मनोज पंथ अनशन मंच पर बैठकर बार-बार फोन पर बात करते नजर आ रहें हैं.

ममता बनर्जी ने फोन पर जूनियर डाॅक्टरों से की बात

सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव ने धर्मतला के मंच पर जाकर अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही आंदोलनकारियों की मांगों पर भी चर्चा की. ममता बनर्जी शनिवार को फोन पर उस समय चिकित्सकों से बात कर रही थीं जब मुख्य सचिव मनोज पंत धर्मतला स्थित प्रदर्शन स्थल पर गए थे, जहां पर कनिष्ठ चिकित्सक सरकारी आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं.

Also Read : RG Kar Protest : भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से मिलने पहुंचे मुख्य सचिव और गृह सचिव

मुझे तीन से चार महीने का समय दीजिए : सीएम

ममता बनर्जी ने चिकित्सकों से अपना प्रदर्शन वापस लेने की अपील करते हुए कहा, हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए.उन्होंने कहा, आपकी अधिकतर मांगों को पूरा कर दिया गया है, शेष मांगों को पूरा करने के लिए मुझे तीन से चार महीने का समय दीजिए.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने जूनियर डाॅक्टरों से क्या किया वादा, यहां जानें पूरा अपडेट

Exit mobile version